शतरंज की युवा सनसनी प्रज्ञानानंदा ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

शतरंज की युवा सनसनी प्रज्ञानानंदा ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

  •  
  • Publish Date - August 31, 2023 / 08:33 PM IST,
    Updated On - August 31, 2023 / 08:33 PM IST

नयी दिल्ली, 31 अगस्त (भाषा) शतरंज खिलाड़ी आर प्रज्ञानानंदा ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रज्ञानानंदा ने हाल में फिडे विश्व कप में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा था।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”आज 7, एलकेएम में बहुत विशेष मेहमान आए। आपके साथ आपके परिवार से भी मिलकर खुशी हुई आर प्रज्ञानानंदा। आप जुनून और दृढ़ता का प्रतिनिधित्व करते हैं। आपका उदाहरण दिखाता है कि भारत के युवा किसी भी क्षेत्र में कैसे जीत सकते हैं। आप पर गर्व है।’

प्रज्ञानानंदा ने इससे पहले ‘एक्स’ पर कहा था, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आवास पर मिलना बहुत सम्मान की बात है! मुझे और मेरे माता-पिता को प्रोत्साहन देने के लिए धन्यवाद सर।’

भाषा ब्रजेन्द्र पवनेश पंत

पंत