अपनी ही रिश्तेदार को दिल बैठा था ये टीम इंडिया का धाकड़ बल्लेबाज, जानिए क्रिकेटर की अनोखी प्रेम कथा

अपनी ही रिश्तेदार को दिल बैठा था ये टीम इंडिया का धाकड़ बल्लेबाज, जानिए क्रिकेटर की अनोखी प्रेम कथा

अपनी ही रिश्तेदार को दिल बैठा था ये टीम इंडिया का धाकड़ बल्लेबाज, जानिए क्रिकेटर की अनोखी प्रेम कथा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: May 20, 2020 3:31 pm IST

नई दिल्ली। इंडियन टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग यानि वीरू की बल्लेबाजी के कारनामें तो आपने खूब देखा सुना होगा लेकिन आज हम आपको उनकी प्रेम कहानी बताने जा रहे हैं। वीरू मैदान पर जितनी जल्दी रन बनाते थे उनकी प्रेम कहानी उतनी ही धीमी गति से आगे बढ़ी थी।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के ‘गब्बर’ ने शेयर किया मस्त वीडियो, कैप्शन – डांस की असली जोड़ी, …

दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटर्स में शुमार वीरू ने अपने देश के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए कई बार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, वहीं वीरेंद्र सहवाग सिर्फ अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के ‘गब्बर’ ने शेयर किया मस्त वीडियो, कैप्शन – डांस की असली जोड़ी, …

दरअसल जिस लड़की से उन्होंने प्यार किया, जो आज उनकी पत्नी हैं उनका नाम है आरती अहलावत है, आरती और वीरू की दोस्ती 17 सालों से थी जिसे प्यार में बदलने के लिए वीरू को 14 साल का लंबा समय लग गया। जब वीरेंद्र पहली बार आरती से मिले थे उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 7 साल और आरती की उम्र 5 साल थी।

ये भी पढ़ें: सचिन ने सारा की मदद से काटे अर्जुन के बाल, सोशल मीडिया में वीडियो व…

ये बात है साल 1980 की जब वीरु के चचेरे भाई की शादी हुई थी, उनके चचेरे भाई की शादी जिस लड़की से हुई वो आरती अहलावत की चाची थीं। दोनों उस शादी में साथ में खूब मस्ती की और दोस्त बन गए। जब दोनों बड़े हुए तो उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई, फिर जब वीरेंद्र 21 साल के हुए तो उन्होंने आरती को प्रपोज कर दिया।

ये भी पढ़ें: क्रिकेटर मयंक अग्रवाल ने कहा ‘टीम में नहीं चुने जाने से हो रहा था न…

हालांकि सहवाग ने उस वक्त मजाक में आरती को प्रपोज किया था मगर आरती ने उस प्रपोजल को सच मानकर हां कर दी। दोनों ने 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने की सोचने लगे। अब प्यार तो हो गया, लेकिन सारी बात आकर शादी पर अटक गई, क्योंकि सहवाग और आरती एक दूसरे के रिश्तेदार थे तो परिवार वाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे।

ये भी पढ़ें: महान धावक यूसेन बोल्ट बने पिता, गर्लफ्रेंड ने बेटी को दिया जन्‍म, प…

लेकिन कहते हैं न प्यार के आगे अच्छे-अच्छों को झुकना पड़ता है, क्या परिवार वाले और क्या समाज। आरती और सहवाग के मामले में भी यही हुआ, बार-बार इनकार करते-करते दोनों के परिवार वालों को उन्हें शादी की मंजूरी देनी ही पड़ी, जिसके बाद साल 2004 में दोनों ने शादी रचा ली।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Boys are ready for Manchester #us#london

A post shared by Aarti Sehwag (@aartisehwag) on


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com