क्रिकेटर मयंक अग्रवाल ने कहा 'टीम में नहीं चुने जाने से हो रहा था निराश, इस महान खिलाड़ी की बातों से मिली प्रेरणा' | Cricketer Mayank Agarwal said, 'I was disappointed by not being selected in the team

क्रिकेटर मयंक अग्रवाल ने कहा ‘टीम में नहीं चुने जाने से हो रहा था निराश, इस महान खिलाड़ी की बातों से मिली प्रेरणा’

क्रिकेटर मयंक अग्रवाल ने कहा 'टीम में नहीं चुने जाने से हो रहा था निराश, इस महान खिलाड़ी की बातों से मिली प्रेरणा'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : May 19, 2020/3:58 pm IST

नईदिल्ली। अरसे बाद भारतीय टीम में जगह बनाने वाले मयंक अग्रवाल ने कहा कि महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ की बातों से उनकी हिम्मत बनी रही, दिग्गज द्रविड़ की प्रेरणास्पद बातों ने उनके अंदर नकारात्मक विचार आने नहीं दिए, मयंक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018-19 की सीरीज में मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।

ये भी पढ़ें: महान धावक यूसेन बोल्ट बने पिता, गर्लफ्रेंड ने बेटी को दिया जन्‍म, प्रधानमंत्र…

29 साल के मयंक ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर संजय मांजरेकर को एक वीडियोकास्ट में कहा,‘मैं रन बना रहा था, रणजी सत्र और भारत-ए के लिए भी काफी रन बनाए थे, मैंने राहुल भाई से बात की, मैंने बताया कि टीम में नहीं चुने जाने से निराश हो रहा हूं।’

ये भी पढ़ें: पत्नी पूजा ने किया पुजारा का हेयरकट, क्लासिक बैट्समैन ने शेयर की तस…

मयंक ने कहा,‘मुझे अच्छे से याद है कि उन्होंने कहा था कि मयंक ये चीजें तुम्हारे हाथ में नहीं हैं, तुमने मेहनत की और यहां तक पहुंचे, चयन तुम्हारे हाथ में नहीं है, मैं पूरी तरह से उनसे सहमत हूं, ये बातें सैद्धांतिक रूप से समझ में तो आती हैं, लेकिन व्यावहारिक तौर पर इन्हें समझना मुश्किल होता है।’

ये भी पढ़ें: युवराज के चैलेंज को सचिन के बाद रोहित ने भी किया पूरा, अब इन्हें कि…

मयंक ने कहा,‘उन्होंने कहा था कि आने वाला समय पिछले से अलग नहीं होगा, अगर नकारात्मक सोच के साथ खेलोगे, तो नुकसान तुम्हारा ही होगा, मुझे अभी भी उनकी बात याद है जो मेरे लिए प्रेरणा बनी।’ उन्होंने कहा ,‘जब मैं टीम में चुना गया तो इतना खुश था, मैंने उन्हें फोन करके धन्यवाद दिया।’