यूथ ओलिंपिक : भारत की झोली में तीसरा गोल्ड, 16 वर्षीय सौरभ चौधरी ने रचा इतिहास

यूथ ओलिंपिक : भारत की झोली में तीसरा गोल्ड, 16 वर्षीय सौरभ चौधरी ने रचा इतिहास

  •  
  • Publish Date - October 11, 2018 / 11:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नई दिल्ली। युवा ओलिंपिक में भारत की झोली में तीसरा गोल्ड आया है। बुधवार को मेरठ के 16 वर्षीय सौरभ चौधरी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। यह भारतीय निशानेबाजी टीम का इस प्रतियोगिता में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

सौरभ एशियाई खेल और जूनियर आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता भी हैं। युवा ओलिंपिक में सौरभ चौधरी ने 244.2 अंक बनाए और वह दक्षिण कोरिया के सुंग युन्हो (236.7) से आगे रहे। स्विट्जरलैंड के सोलारी जैसन ने 215.6 अंक बनाकर कांस्य पदक जीता। 

यह भी पढ़ें : जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के स्टार खिलाड़ी गौरव मुखी की उम्र पर विवाद, होगी जांच

इससे पहले भारत के लिए पहला गोल्ड मिजोरम के वेटलिफ्टर जेरेमे लालरिनुंगा ने और दूसरा मंगलवार को 16 वर्षीय मनु भाकर ने महिलाओं की पिस्टल स्पर्धा में जीता।

वेब डेस्क, IBC24