युकी और गैलोवे बॉरडॉक्स चैलेंजर के सेमीफाइनल में

युकी और गैलोवे बॉरडॉक्स चैलेंजर के सेमीफाइनल में

युकी और गैलोवे बॉरडॉक्स चैलेंजर के सेमीफाइनल में
Modified Date: May 17, 2025 / 01:08 pm IST
Published Date: May 17, 2025 1:08 pm IST

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) भारत के युकी भांबरी और उनके अमेरिकी जोड़ीदार रॉबर्ट गैलोवे ने शनिवार को क्वेंटिन हैलिस और अल्बानो ओलिवेटी की गैरवरीयता प्राप्त फ्रांसीसी जोड़ी को सीधे सेट में हराकर बॉरडॉक्स चैलेंजर के पुरुष युगल सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

भारत और अमेरिका की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने एक घंटे आठ मिनट चले मुकाबले में अपने गैरवरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वियों पर 7-5, 6-3 से जीत दर्ज की।

युकी और गैलोवे सेमीफइनल में राफेल माटोस और मार्सेलो मेलो की तीसरी वरीय ब्राजीली जोड़ी से भिड़ेंगे।

 ⁠

भारत के अन्य दावेदार टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

एन श्रीराम बालाजी और उनके मैक्सिको के जोड़ीदार मिगुएल रेयेस-वरेला युगल क्वार्टर फाइनल में हार गए जबकि एकल ड्रॉ में सुमित नागल को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा था।

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में