युवराज संधू 64 के कार्ड से शीर्ष पर पहुंचे

युवराज संधू 64 के कार्ड से शीर्ष पर पहुंचे

युवराज संधू 64 के कार्ड से शीर्ष पर पहुंचे
Modified Date: December 26, 2025 / 07:30 pm IST
Published Date: December 26, 2025 7:30 pm IST

जमशेदपुर, 26 दिसंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर युवराज संधू ने शुक्रवार को पीजीटीआई के सत्र के अंतिम टूर्नामेंट टाटा ओपन के दूसरे दौर मे आठ अंडर 64 का शानदार कार्ड खेलकर लीडरबोर्ड में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

संधू (67-64) ने दो दौर के बाद कुल 11-अंडर 131 का स्कोर बना लिया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों पर तीन शॉट की बढ़त हासिल की। वह बीती रात संयुक्त आठवें स्थान पर थे जिससे उन्होंने सात पायदान की छलांग लगाई।

इस साल पीजीटीआई पर छह खिताब जीत चुके संधू पहले ही 2025 पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट का खिताब अपने नाम कर चुके हैं जिससे उन्होंने अगले साल डीपी वर्ल्ड टूर में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब उनकी नजर पीजीटीआई पर रिकॉर्ड सातवें खिताब पर है।

 ⁠

इक्कीस वर्षीय शुभम जगलान (68-66) ने दूसरे दौर में चार-अंडर 66 का कार्ड खेला जिससे वह कुल आठ अंडर 134 के स्कोर के साथ चार स्थान की छलांग लगाते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

कट दो ओवर 144 का रहा जिसमें 53 पेशेवर गोल्फरों ने कट हासिल कर लिया।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में