टाटा ओपन जीतकर 2025 में रिकॉर्ड सातवां खिताब अपने नाम किया युवराज संधू ने

टाटा ओपन जीतकर 2025 में रिकॉर्ड सातवां खिताब अपने नाम किया युवराज संधू ने

  •  
  • Publish Date - December 28, 2025 / 07:30 PM IST,
    Updated On - December 28, 2025 / 07:30 PM IST

जमशेदपुर, 28 दिसंबर (भाषा) युवराज संधू ने रविवार को यहां टाटा ओपन 2025 गोल्फ टूर्नामेंट में एक स्ट्रोक की जीत के साथ पीजीटीआई में एक ही सत्र में सबसे ज्यादा सात खिताब जीतने का नया रिकॉर्ड बनाया।

अठाईस साल के संधू (67-64-68-65) बीती रात संयुक्त बढ़त पर थे। उन्होंने आखिरी दौर में छह-अंडर 65 का कार्ड खेला जिसमें आखिरी होल पर जीत दिलाने वाली बर्डी शामिल थी। उन्होंने पीजीटीआई सत्र के अंतिम टूर्नामेंट में कुल 20-अंडर 264 का स्कोर किया।

चंडीगढ़ के रहने वाले संधू ने दो हफ्ते पहले सत्र की अपनी छठी जीत के बाद 2025 पीजीटीआई ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट’ का ताज पहले ही हासिल कर लिया था।

संधू ने दिल्ली में उस खिताब के साथ 2022 से मनु गंडास के एक सत्र में छह खिताब के पिछले रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

उन्होंने पीजीटीआई रैंकिंग में शीर्ष पर रहकर 2026 के लिए डीपी वर्ल्ड टूर का कार्ड हासिल कर लिया है।

इक्कीस साल के शुभम जगलान (68-66-65-66) बीती रात संधू के साथ संयुक्त बढ़त बनाए थे। उन्होंने चौथे दौर में बोगी मुक्त पांच-अंडर 66 का स्कोर किया। इससे उन्होंने कुल 19-अंडर 265 का स्कोर बनाया और पीजीटीआई में अपने तीसरे ही टूर्नामेंट में दूसरी बार उप विजेता रहे।

खालिन जोशी (66) और वीर अहलावत (66) 14-अंडर 270 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे।

संधू ने 30 लाख रुपये की विजेता राशि का चेक जीता जिससे इस सत्र में उनकी कमाई बढ़कर 1,91,67,100 रुपये हो गई। इस तरह उन्होंने पीजीटीआई में सत्र की कमाई का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया जो 2024 में वीर अहलावत ने 1,56,35,724 रुपये का बनाया था।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर