पुनिया के बाद रविंद्र चौबे ने भी कहा- छत्तीसगढ़ में भी गरीब सवर्णों को मिलेगा आरक्षण का फायदा

पुनिया के बाद रविंद्र चौबे ने भी कहा- छत्तीसगढ़ में भी गरीब सवर्णों को मिलेगा आरक्षण का फायदा

पुनिया के बाद रविंद्र चौबे ने भी कहा- छत्तीसगढ़ में भी गरीब सवर्णों को मिलेगा आरक्षण का फायदा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: January 21, 2019 3:35 am IST

रायपुर। सवर्ण आरक्षण की खींचतान में फंसे छत्तीसगढ़ की नई सरकार ने भी अब सवर्णों को इसका लाभ मिल सकता है। राज्य के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान कहा कि केंद्र से आरक्षण बिल पास हो चुका है, सदन में हमारी कांग्रेस पार्टी ने इसका समर्थन किया है। 

उन्हहोंने कहा, हमारे प्रदेश प्रभारी ने भी कहा है कि हम जल्द ही सवर्ण आरक्षण कानून को लागू करेंगे, लेकिन कब से और कैसे इसे लागू करना है, इस पर फैसला अभी जल्द ही करेंगे। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने इसके संकेत दिए हैं कि वे सरकार से चर्चा करेंगे। 

ये भी पढ़ें –शिवराज ने की प्रहलाद मर्डर केस की सीबीआई जांच क.

 ⁠

रविवार को रायपुर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पी एल पुनिया ने आरक्षण को लेकर किसी भी तरह की देरी की आशंका से साफ इनकार किया। है साथ ही उन्होंने कहा कि नए पीसीसी अध्यक्ष का फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे।


लेखक के बारे में