मुंबई, दो सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी में कोविड-19 के 12 नये मरीज सामने आए हैं जिन्हें मिलाकर कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 2,792 हो गई है।
बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि धारावी में सामने आए कुल संक्रमितों में से 2,472 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 95 उपचाराधीन हैं।
बीएमसी ने इस इलाके में मौतों का आंकड़ा जारी करना बंद कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि धारावी एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी मानी जाती है और यहां ढाई वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में करीब साढ़े छह लाख लोग रहते हैं।
बीएमसी के जी-नार्थ वार्ड में धारावी, दादर और माहिम का इलाका आता है और यहां अबतक कोविड-19 के 7,738 मरीज सामने आ चुके हैं जिनमें से 2,640 दादर के और 2,306 माहिम के हैं।
भाषा धीरज मनीषा
मनीषा