पुणे जिले में कोविड-19 के 12,707 नए मामले सामने आए, 116 रोगियों की मौत

पुणे जिले में कोविड-19 के 12,707 नए मामले सामने आए, 116 रोगियों की मौत

  •  
  • Publish Date - April 18, 2021 / 07:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

पुणे, 18 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे जिले में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,707 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,22,476 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि संक्रमण के चलते 116 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 11,428 तक पहुंच गई है।

अधिकारी ने कहा, ”इन 12,707 नए मामलों में से 6,434 मामले पुणे नगर निगम के अंतर्गत सामने आए हैं, जहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,67,237 हो गई है। ”

उन्होंने कहा कि आज 4,712 लोग संक्रमण से उबरे हैं।

पुणे शहर के पड़ोसी औद्योगिक कस्बे पिंपरी-चिंचवाड़ में 2,830 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1,83,746 हो गई।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल