एसईसीएल पर 14 लाख 25 हजार रूपए का जुर्माना, पेड़ों की अवैध कटाई पर कड़ाई | 14 lakh 25 thousand rupees fine on SECL, strictly on illegal logging of trees

एसईसीएल पर 14 लाख 25 हजार रूपए का जुर्माना, पेड़ों की अवैध कटाई पर कड़ाई

एसईसीएल पर 14 लाख 25 हजार रूपए का जुर्माना, पेड़ों की अवैध कटाई पर कड़ाई

:   November 29, 2022 / 08:04 PM IST

कोरबा। कोरबा के एसईसीएल में पेड़ों की अवैध कटाई का मामला अब मानिकपुर प्रबंधन के लिए गले का फांस बनता जा रहा है। इस मामले में दोषी पाए जाने पर प्रशासन ने प्रबंधन पर 14 लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही 15 दिन के भीतर जुर्माने की राशि जमा करने के निर्देश भी दिए हैं। अब एस आदेश के बाद एसईसीएल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।

पढ़ें- राज्य सरकार फिजूलखर्ची रोकने पर सख्त, सिर्फ राजस्व और पर्यटन विभाग के लिए छपेगा नए साल का कैलेण्डर

दरअसल एसईसीएल मानिकपुर प्रबंधन ने खदान क्षेत्र में सड़क चौड़ा करने के लिए करीब 57 पेड़ों को बिना अनुमति के काट दिया था यही नहीं पेड़ों की अवैध कटाई के बाद प्रबंधन ने इस मामले को छुपाने की कोशिश की थी और काटे गए पेड़ों को प्लांट एरिया में ही मलबे में ही दबा दिया था इस मामले की शिकायत होने पर प्रशासन ने पेड़ों की जब्ती की कार्रवाई की थी और इस मामले की सुनवाई के बाद प्रबंधन पर जुर्माना ठोका गया था मगर जुर्माना राशि नहीं पटाये जाने पर अब प्रशासन ने प्रबंधन के खिलाफ सख्ती दिखाई है