छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का कार्यकाल 14 साल का हो गया है अब वो दिन आ गया है की अपने कार्यों का ब्यौरा जनता के सामने रखे। भाजपा सरकार के 14 वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रीगण पुरे 14 दिनों तक पत्रवार्ता करके अपने विभागों के कार्यों का लेखा जोखा जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड बनाकर पेश करेंगे।| इसके बाद 12 दिसम्बर को हर जिले में उत्सव भी मनाया जायेगा.बता दें कि 12 दिसंबर को रमन सरकार के 14 साल पूरे हो रहे हैं, इस 14 बरस के कार्यकाल में प्रदेश के शहरों से लेकर गांव गांव तक सड़क, नाली, बिल्डिंग सहित ढेरों विकास कराए गए। अब इन 14 सालों में प्रदेश में हुई तरक्की की जानकारी सरकार जनता के बीच रखने जा रही है.| इसके साथ ही इन 14 सालों की उपलब्धियों की बुकलेट भी तैयार कि जा रही है.| जिसे पुरे प्रदेश में जनता के बीच भेजा जाएगा।
.@IndiaToday की रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ को सुशासन में तीसरी रैंकिंग के लिए प्रदेश की जनता और समस्त कर्मचारियों को बधाई, इसीलिए कहते हैं ‘सबले बढ़िया, छत्तीसगढ़िया’। pic.twitter.com/OOUpHgiEVH
— Dr Raman Singh (@drramansingh) November 23, 2017
इन 14 सालों की उपलब्धियों की जानकारी मंत्रीगण 14 दिनों तक पत्रवार्ता के जरिये प्रस्तुत करेंगे।| इसकी शुरुवात 29 नवंबर को रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में मंत्री महेश गागड़ा प्रेस कांफ्रेंस लेकर करेंगे। इसके बाद 30 नवंबर को गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, 1 दिसंबर को शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, 2 दिसंबर को पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर, 3 दिसंबर को नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल, 4 दिसंबर को कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और 5 दिसंबर को राजस्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय प्रेस कांफ्रेस करेंगे.
बेमेतरा जिले में कुपोषण मुक्ति अभियान को मिल रही उत्साहजनक सफलता| बच्चों में कुपोषण की दर में पांच साल में आयी लगभग 12.5 प्रतिशत की कमी | #MalnutritionFreeIndia pic.twitter.com/4DqreahVBb
— Bemetara District, Chhattisgarh (@BemetaraDist) November 23, 2017
इसी तरह 6 दिसंबर को खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले, 7 दिसंबर को लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, 8 दिसंबर को महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशिला साहू, 9 दिसंबर को सहकारिता मंत्री दयालदास बघेल, 10 दिसंबर को श्रम मंत्री भैयालाल रजवाड़े प्रेस कींफ्रेस करेंगे। 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह खुद मीडिया से रूबरू होकर उपलब्धियां गिनाएंगे।अब देखना ये है की जनता सरकार द्वारा गिनाई जा रही उपलब्धि को स्वीकारती है या नकारती है।