ट्रक पलटने से पीएसी के 15 जवान घायल

ट्रक पलटने से पीएसी के 15 जवान घायल

ट्रक पलटने से पीएसी के 15 जवान घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: May 6, 2021 5:04 pm IST

बागपत (उप्र), छह मई (भाषा) जिले में बृहस्पतिवार शाम ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर पीएसी के एक ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से इसमें सवार 15 जवान घायल हो गए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगल सिंह खेकड़ा ने बताया कि यह हादसा बागपत के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर काठा गांव के पास हुआ।

उन्होंने बताया कि पीएसी का ट्रक गाजियाबाद स्थित बल की 45 वीं बटालियन जा रहा था जो रास्ते में स्टेयरिंग फेल हो जाने की वजह से पलट गया।

 ⁠

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि राहगीरों ने पीएसी के जवानों की सहायता की। हादसे में 15 जवान जख्मी हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर है।

भाषा सं सलीम नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में