उप्र में 66 अग्निशमन केंद्रों के लिए 1716 नये पद सृजित

उप्र में 66 अग्निशमन केंद्रों के लिए 1716 नये पद सृजित

  •  
  • Publish Date - December 18, 2020 / 01:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

लखनऊ, 18 दिसंबर (भाषा) उत्‍तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में आग से बचाव के लिए खुलने वाले 66 अग्निशमन केंद्रों के लिए 1716 नये पद सृजित किये हैं।

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने शुकव्रार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा 66 अग्निशमन केंद्रों की स्थापना की घोषणा की गयी थी जिसके आदेश जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा इन सभी 66 अग्निशमन केंद्रों के लिए आवश्यक पदों का भी सृजन किया जा चुका है।

अवस्थी ने बताया कि शासन द्वारा प्रत्येक अग्निशमन केन्द्र के लिए 26 पदों के अनुपात से इन सभी 66 अग्निशमन केंद्रों हेतु कुल 1716 नये पद सृजित किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि यह अग्निशमन केन्द्र गोरखपुर, मऊ, बांदा, रामपुर, कानपुर नगर, गोंडा, उन्नाव, कुशीनगर, बदायूं, आगरा, सुलतानपुर, जौनपुर, देवरिया, बइराईच, संतकबीरनगर, वाराणसी, चित्रकूट, हरदोई, रायबरेली, इटावा, सोनभद्र, बुलंदशहर, चंदौली, मुज़फ़्फरनगर, महोबा, गाजीपुर, सीतापुर, मिर्जापुर, एटा, प्रयागराज, औरैया, हाथरस, बलिया, महाराजगंज, कौशाम्बी, झांसी, बलरामपुर, अमरोहा, सिद्धार्थ नगर जिलों के विभिन्न क्षेत्रो में खोले जा रहे हैं।

अपर मुख्य सचिव (गृह) ने बताया कि इनमें से 11 अग्निशमन केंद्रों पर 75 प्रतिशत से ज्यादा, 11 अग्निशमन केंद्रों पर 50 से 74 प्रतिशत तक, 30 अग्निशमन केंद्रों पर 25 से 49 प्रतिशत तक तथा 49 अग्निशमन केंद्रों पर 25 प्रतिशत कार्य सम्पन्न हो चुका है। इन निर्माण कार्यों की प्रगति में और अधिक तेजी लाये जाने के निर्देश सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं को दिये गये हैं।

भाषा आनन्‍द अमित

अमित

अमित