पुणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,831 नए मामले सामने आए

पुणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,831 नए मामले सामने आए

  •  
  • Publish Date - March 4, 2021 / 07:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

पुणे, चार मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,831 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,13,674 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जिले में संक्रमण के चलते 11 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 9,276 हो गई।

पुणे शहर में संक्रमण के लगभग 904 नए मामले सामने आए हैं। पड़ोसी पिंपरी-चिंचवाड़ में 502 मामले सामने आए ।

जिले में 12,001 नमूनों की कोरोना वायरस जांच की गई जबकि 1,191 लोग संक्रमण से उबर गए। इसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 3,92,438 हो गई है।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत