मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, गोला बारूद जब्त

मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, गोला बारूद जब्त

मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, गोला बारूद जब्त
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: December 20, 2017 10:05 am IST

सुकमा जिले के कोण्टा इलाके में बीते 3 दिनों से चले रहे ऑपरेशन में दो अलग-अलग (गोमपाड़, जिनितोंग) जगहों पर हुई मुठभेड़ में पुलिस ने माओवादी कैंप की सामग्री और गोला बारूद बरामद किया है, पुलिस अधिकारियों के मुताबिक माओवादियों से दो जगहों पर मुठभेड़ हुई, जिसमें ने दो माओवादियों को गोली लगने के स्पष्ट प्रमाण मिले हैं।

गुजरात के बाद अब राहुल का मिशन छत्तीसगढ़, जनवरी में दौरे पर

खुफिया सूचनाओं के मुताबिक मुठभेड़ के बाद अपने साथियों को ग्रामीणों की मदद से माओवादी जंगलों की तरफ लेकर चले गए, सर्चिंग में माओवादियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे सामान बरामद किए गए हैं। इस बात का पुलिस को अनुमान है, कि मारे गए माओवादी कोण्टा एलओएस के सदस्य हो सकते हैं, पुलिस का कहना है, कि लगातार इस इलाके में ऑपरेशन जारी है, और जल्द ही पुलिस बड़ी सफलता हासिल करने की उम्मीद कर रही है।

 ⁠

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में