16 किलो के आईईडी बम के साथ 2 नक्सली गिरफ्तार

16 किलो के आईईडी बम के साथ 2 नक्सली गिरफ्तार

16 किलो के आईईडी बम के साथ 2 नक्सली गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: February 21, 2018 12:44 pm IST

कोण्डागांव जिला की पुलिस बल, डीआरजी बल और सीएएफ की संयुक्त टीम ने 16 किलो टिफिन बम, नक्सली बैनर के साथ 2 जनमिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार किया है। दोनों जनमिलिशिया सदस्य को बयानार थाना पुलिस ने आदनार चेमा के मध्य कोकाड़ी नाला के पास से गिरफ्तार किया है।

होली के लिए रायपुर रेल मंडल ने घोषित की स्पेशल ट्रेन

विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर और जिला कोण्डागांव के अंतर्गत आने वाले बयानार थाना से नक्सल विरोधी गस्त के लिए जिला पुलिस बल, डीआरजी और सीएएफ की संयुक्त दल आदनार चेमा के मध्य कोकाड़ी नाला की ओर रवाना हुई थी। इस दौरान सुकाराम सलाम उर्फ विनोद (23) पिता राजू राम सलाम निवासी छोटे टेमरूगांव और उसका साथी लमकु राम कोर्राम (21) पिता डूण्गाराम कोर्राम निवासी पदनार स्कूलपारा पुलिस पार्टी को देख कर जंगल-झाड़ियों में छिप रहे थे। इन्हे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा और पुछताछ की, जिस पर दोनों ने बताया कि, वे टेमरूगांव जनमिलिशिया के सदस्य है। इनके पास से 18 किलो का टिफिन बम, डेटोनेटर व बिजली वायर समेत भारी मात्रा में नक्सल साहित्य, व अन्य नक्सल उपयोगी सामाग्री बरामद किया गया है। 

 ⁠

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में