रायगढ़ जिले में शिक्षा विभाग ने जिन बच्चों को शाला त्यागी मानते हुए सरकारी स्कूलों में एडमिशन दिलाया था, वे गायब हो गए हैं। जिले के 9 ब्लाकों से 244 छात्र-छात्राएं स्कूल ही नहीं आ रहे हैं, जिनका शिक्षा विभाग पता ही नहीं लगा पा रहा है कि आखिर वे गए कहां..? जिले में 950 छात्र-छात्राओं को ढूंढकर उनका एडमिशन कराया गाय। लेकिन साल भर बाद जब इनकी पतासाजी की गई, तो पता चला कि 244 शाला त्यागी बच्चे कई महीनो से स्कूल ही नहीं आ रहे।
इसमें से 56 बच्चे 11 से 14 साल के हैं जबकि बाकी के 187 बच्चे 14 से 18 साल के बीच के हैं। जिले के लैलूंगा, खरसिया, तमनार, धरमजयगढ़, कापू और बरमकेला इलाके से जो आंकड़े आए हैं, वे यही बताते हैं कि हर दूसरे स्कूल से शाला त्यागी बच्चे गायब हो गए हैं। ऐसे बच्चों की तलाश के लिए अब टीम गठित कर इनके वेरिफिकेशन की तैयारी की जा रही है। इधर समाज सेवी संस्थाओं और NGO’S का कहना है ये बच्चे या तो पलायन कर चुके हैं या मानव तस्करी का शिकार हो चुके हैं। इधर, शिक्षा विभाग के अधिकारी बच्चों के लापता होने की बात को सीधे तौर पर खारिज कर रहे हैं।