पुणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,515 नए मामले, 11 मरीजों की मौत

पुणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,515 नए मामले, 11 मरीजों की मौत

  •  
  • Publish Date - March 10, 2021 / 06:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

पुणे, 10 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,515 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,504 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इसी अवधि में 11 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 9,341 तक पहुंच गई।

जिले में सामने आए नए मामलों में 1,352 मामले पुणे नगर निगम क्षेत्र में जबकि 633 पिंपरी-चिंचवाड में सामने आए।

जिले में बुधवार को 1,335 लोग संक्रमण मुक्त हुए।

पुणे के महापौर मुरलीधर मोहोल ने कहा कि फरवरी की शुरुआत में पुणे निगम क्षेत्र में केवल 1,300 उपचाराधीन मामले थे जोकि फिलहाल 7,000 तक पहुंच गए हैं।

भाषा शफीक वैभव

वैभव