राजनांदगांव में स्काउड गाइड की प्रदेश स्तरीय जंबूरी की शुरुआत, 28 हजार स्कूली छात्रा कर्मा नृत्य कर बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड. इसके लिए प्रदेश अलग अलग हिस्सों में छात्रों ने रिहर्सल कर समारोह का सफल बनाने की तैयारी की है.
ये भी पढ़ें- आज-कल में निपटा लो काम, जनवरी फर्स्ट वीक सूना रहेगा सरकारी दफ्तर
ये भी पढ़ें- सुआ नृत्य का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 10 हजार महिलाओें ने किया सुआ नृत्य
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों का तबादला
आपको बतां दे इससे पहले दुर्ग में 10 हजार की संख्या में महिलाओं ने एक साथ सुआ नृत्य कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. इस तरह के समारोह से छत्तीसगढ़ में ही अस्तित्व खोज रही लोक कलाओं में नई फिर से नई जान डाली जा रही है.
वेब डेस्क, IBC24