छत्तीसगढ़ की 3 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित, सीएम भूपेश ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ की 3 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित, सीएम भूपेश ने दी बधाई
रायपुर। छत्तीसगढ़ की तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सोमवार को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं। यह पुरस्कार जशपुर जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रेमलता चक्रेश, दुर्ग जिले की मीना वर्मा व कोरबा जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूनम बिंझवार को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने प्रदान किया।
नई दिल्ली के प्रवासी भारतीय केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार उन्हे आंगनबाड़ी केंद्रों में पूरक पोषण आहार, टीकाकरण, औपचारिक शिक्षा व अन्य सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रदान किया गया हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन कार्यकर्ताओं के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने पर प्रसन्नता जताई है।
यह भी पढ़ें : सीएम भूपेश ने की घोषणा- बढ़े समर्थन मूल्य की राशि मार्च तक पहुंच जाएगी किसानों के खाते में
बघेल ने उन्हें इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य की इन तीनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की यह उपलब्धि अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए भी प्रेरणादायक है।

Facebook



