सड़क के बीचो-बीच पानी भरे गड्ढे में डूबने से 3 मासूमों की मौत, अवैध रुप से खोदा गया है गड्ढा
3 innocent people died due to drowning in a water filled pit in the middle of the road
people died due to drowning in a water : रायसेन, मध्यप्रदेश। प्रशासन की लापरवाही का खामियाज 3 बच्चों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है।
सड़क में अवैध रुप से खोदे गए पानी से भरे गड्ढें में डूबने से तीन बच्चों की मौत गई। मृतकों में एक भाई दो बहन शामिल है।
पढ़ें- ड्रोन मेले में 20 से ज्यादा कंपनियां करेंगी शिरकत, सीएम शिवराज करेंगे शुभारंभ
तीनों बच्चों की उम्र 4 से 8 साल के बीच है। माता-पिता के घर में नहीं होने के दौरान ये घटना हो गई। तीनों की मौत सड़क में अवैध रुप से खोदे गए गड्डे में भरे पानी में डूबने से हुई है।
सड़क बनाते वक्त गड्ढा खोदा गया था। गड्ढे के पानी में डूबने से तीनों बच्चों की मौत हुई है।
पढ़ें- ओमिक्रॉन के 7 नए मामलों ने बढ़ाई चिंता, रैलियों-जुलूस पर रोक.. यहां धारा 144 लागू

Facebook



