एयरपोर्ट पर पकड़ाया 3 किलो सोना, आयकर विभाग जांच में जुटा

एयरपोर्ट पर पकड़ाया 3 किलो सोना, आयकर विभाग जांच में जुटा

एयरपोर्ट पर पकड़ाया 3 किलो सोना, आयकर विभाग जांच में जुटा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: December 14, 2018 7:58 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर शुकवार को सोने की बड़ी खेप पकड़ाई है। सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर 3 किलो सोना एक यात्री से बरामद किया गया। आयकर विभाग इसकी सूचना मिलते ही जांच में जुट गया है।

यात्री से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि एयरपोर्ट पर सोने की इतनी बड़ी खेप पहले कभी नहीं पकड़ाई है। हालांकि दिसंबर 2016 में नोटबंदी के बाद ही मुंबई के एक कारोबारी जगदीश जैन से रायपुर एयरपोर्ट पर ढाई किलो सोना बरामद हुआ था। जैन की लगेज चेंकिंग के दौरान यह सोना बरामद हुआ था।

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट में नान घोटाला केस की सुनवाई एक बार फिर टली, अब फरवरी में 

 ⁠

मुंबई के कारोबारी जैन ने पूछताछ के दौरान बताया था कि वह इतने जेवर डिजाइन पसंद करवाने के लिए यहां ला रहा था। उसने दस्तावेज भी पेश किए थे। इतनी मात्रा में सोना मिलने की खबर से पुलिस और प्रशासनिक अमला फौरन हरकत में आ गया था। सराफा कारोबारी जैन ने बताया कि पूरे जेवर मुंबई के नीलेश ज्वेलर्स से खरीदे गए थे।


लेखक के बारे में