शासकीय उचित मूल्य की दुकान का ताला तोड़कर 315 बोरी अनाज चोरी, डॉग स्क्वॉड की मदद चोरों की तलाश जारी
शासकीय उचित मूल्य की दुकान का ताला तोड़कर 315 बोरी अनाज चोरी, डॉग स्क्वॉड की मदद चोरों की तलाश जारी
कोरबा। जिले के बरपाली के शासकीय उचित मूल्य की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर 315 बोरी अनाज फोर व्हीलर वाहन में लेकर रातो रात चंपत हो गए। दुकान के बाहर पिकअप वाहन के टायर का निशान पाया गया है। घटना के वक्त दुकान का चौकीदार बगल वाले कमरे में सो रहा था। पुलिस डॉग की मदद से चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा।
ये भी पढ़ें: फाटक को तोड़कर रेल ट्रैक में घुसी ट्रक, ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी गाड़ी
जानकारी के मुताबिक उरगा थानांतर्गत ग्राम पंचायत बरपाली में चोरों ने सरकारी राशन दुकान का ताला तोड़कर अंदर गए। दुकान में रखे 252 कट्टा चावल, 22 बोरी शक्कर, 41 बोरी चना समेत कुल 315 बोरी अनाज के अलावा इलेक्ट्रानिक तराजू ले भागे। घटना की जानकारी चौकीदार अमृतलाल ने दुकान संचालक राजकुमार साहू को मोबाइल पर दी। इसके बाद राजकुमार ने उरगा पुलिस को घटना से अवगत कराया।
ये भी पढ़ें: दीवार गिरने से हादसा, पशुओं के बाड़े में खेल रही दो सगी बहनों की मौत
चोरी की इस वारदात की जांच के लिए उरगा पुलिस ने डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया था। डॉग ने आसपास जहां चोरों ने रेंकी की थी, वहां घूमकर वापस आ गया, क्योंकि चोरी किए गए अनाज पिकअप वाहन के माध्यम से ले जाया गया है। चौकीदार का कहना है कि 12 बजे रात तक वह बाहर बैठा था। ठंड बढ़ जाने से समीप ही कमरे में जाकर सो गया, सुबह जब उठा तो सोसाइटी का ताला टूटा हुआ था। इस मामले में पुलिस ने चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर अमृतलाल व राजकुमार से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने सलाहकार के पिता विनोद तिवारी के निधन पर जताया शोक, प…
इतने बड़े पैमाने पर अनाज की चोरी पुलिस के भी गले नहीं उतर रही है। चोरी किए गए अनाज की कीमत 41 हजार 850 रुपये बताई जा रही है। यह अनाज ग्रामीणों में बंटता, इससे पहले ही चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपित के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। कुछ माह पहले भी बाल्को थानांतर्गत गोढ़ी के शासकीय उचित मूल्य के दुकान पर भी चोरों ने शातिराना ढंग से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

Facebook



