महाराष्ट्र में 356 पक्षियों की मौत, नमूने जांच के लिए भेजे गए

महाराष्ट्र में 356 पक्षियों की मौत, नमूने जांच के लिए भेजे गए

महाराष्ट्र में 356 पक्षियों की मौत, नमूने जांच के लिए भेजे गए
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: February 24, 2021 3:08 pm IST

मुंबई, 24 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बर्ड फ्लू के प्रकोप के बीच राज्य में 356 और पक्षियों की मौत हो गई। इनमें से अधिकतर कुक्कुट पालन केंद्र से हैं। सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इन पक्षियों की मौत के मामले मंगलवार को सामने आए और उनके नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, 356 पक्षियों में से 343 कुक्कुट पालन केंद्र से हैं जिनमें से नंदूरबार जिले में 229 पक्षी मृत पाए गए हैं।

 ⁠

महाराष्ट्र में वर्ष 2016 में फैले बर्ड फ्लू के दौरान नंदूरबार जिले का नवापुर सर्वाधिक प्रभावित इलाका रहा था।

बयान के मुताबिक, मंगलवार को 11 कौवों और दो बगुलों की भी मौत हुई।

सरकार ने बयान में कहा कि पक्षियों के नमूनों को भोपाल और पुणे की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक संक्रमण से प्रभावित इलाकों के 7,37,969 पक्षियों को मारने की कार्रवाई की गई है जिनमें नवापुर में 6,03,392 पक्षी शामिल हैं।

बयान के मुताबिक, प्रभावित इलाकों के मुर्गी पालन करने वाले किसानों को सरकार ने 3.38 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि जारी की है।

भाषा शफीक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में