तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पद जल्द भरे जाएंगे: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री

तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पद जल्द भरे जाएंगे: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री

  •  
  • Publish Date - March 8, 2021 / 12:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

मुंबई, आठ मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को राज्य विधानपरिषद में कहा कि उनके विभाग में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए भर्ती अगले दो महीनों में पूरी होगी।

राकांपा के विधानपरिषद सदस्य शशिकांत शिंदे के एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि भरे जाने वाले 18,000 पदों में से अधिकतम चतुर्थ श्रेणी के हैं, जबकि तृतीय श्रेणी के पदों के लिए वर्तमान नियमों के अनुसार केवल 50 प्रतिशत सीटें भरी जाएंगी।

उन्होंने कहा कि प्रथम श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के पदों से संबंधित एक मामला अदालत में विचाराधीन है।

टोपे ने सदन में कहा, ‘‘हम सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष रखने की कोशिश कर रहे हैं। इस मुद्दे पर मुख्य सचिव के साथ बैठक होगी।’’

भाषा अमित दिलीप

दिलीप