आगरा में सामने आये कोरोना वायरस के 448 नये मामले

आगरा में सामने आये कोरोना वायरस के 448 नये मामले

  •  
  • Publish Date - April 18, 2021 / 02:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

आगरा (उप्र), 18 अप्रैल (भाषा) शहर में रविवार को कोरोना वायरस के 448 नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या 13528 हो गयी है।

आगरा प्रशासन ने बताया कि अबतक 11048 मरीज ठीक हुए हैं जबकि फिलहाल उपचाररत मरीज बढ़कर 2288 हो गये ।

प्रशासन के अनुसार चार और मौतें होने से कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 192 हो गयी है।

अभी तक छह लाख 86 हजार 157 लोगों के सैंपल लिये जा चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की दर घटकर 81.67 फीसद हो गयी है। आगरा प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे घर से मॉस्क लगाकर निकलें और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।

भाषा सं राजकुमार

राजकुमार