Sex Racket, image source: ibc24 file image
आगरा: Sex Racket, आगरा में थाने से मात्र 100 मीटर दूर एक स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा था। एक एनजीओ की शिकायत पर गुरुवार देर रात पुलिस ने छापा मार कर 3 युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला अपनी नाबलिग बेटी को 4 हजार रुपए के लिए ग्राहक के पास भेजती थी।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई है। पुलिस ने मौके से नाबालिग किशोरी और तीन महिलाओं को मुक्त कराया है। नाबालिग किशोरी को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है। मामला न्यू आगरा थाना क्षेत्र में दिल्ली हाईवे की सर्विस रोड की इंजीनियर्स कॉलोनी का है।
Sex Racket, बता दें कि न्यू आगरा थाना क्षेत्र में दिल्ली हाईवे की सर्विस रोड की इंजीनियर्स कॉलोनी स्थित आरके प्लाजा की दूसरी मंजिल पर सिटी बॉडी स्पा चलाया जा रहा था। इस स्पा सेंटर का मालिक लवकुश है। इसका मैनेजर गोविंद कुशवाह निवासी मार मोहल्ला है।
एक दलाल पवन जाटव निवासी 12 फुटा गली भी काम करता था। पुलिस को यहां पर देह व्यापार की सूचना एक एनजीओ के द्वारा मिली थी। एनजीओ की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के साथ कार्रवाई की गई है। देर रात पुलिस ने इस स्पा सेंटर पर छापा मारा।
मौके से एक महिला सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें मैनेजर गोविंद कुशवाह, दलाल पवन जाटव, ग्राहक विष्णु कुमार और एक महिला शामिल है। वहीं पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी और तीन महिलाओं को मुक्त कराया है। नाबालिग किशोरी को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है। जहां से उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
स्पा सेंटर के संचालक लवकुश की तलाश की जा रही। पुलिस को शराब की बोतलें, आपत्तिजनक सामग्री और नकदी बरामद हुई है। किशोरी गिरफ्तार महिला की बेटी है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, वहां से जेल भेज दिया गया। यह थाने से मात्र 100 मीटर दूर चल रहा था।
Sex Racket, चार हजार में ग्राहक को परोस देती थी बेटी पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया- वह पति को छोड़कर अलग रहती है। उसके पवन जाटव से संबंध हो गए। वह रुपयों के लिए देह व्यापार करने लगी। स्पा सेंटर में नाबालिग बेटी के एक ग्राहक से चार हजार रुपये मिल जाते थे, इसलिए रुपयों के लालच में उसने खुद के साथ बेटी से भी देह व्यापार कराना शुरू कर दिया।
आरोपी महिला और पवन रुपयों का लालच देकर गरीब परिवार की महिलाओं को भी स्पा सेंटर लेकर आते थे और उनसे देह व्यापार करवाकर कमीशन लेते थे। मुक्त कराई गई चारों महिलाएं बेहद गरीब परिवारों से हैं।
सीसीटीवी और इंटरनेट से चलता है नेटवर्क स्पा सेंटर संचालक सीसीटीवी से नजर रखते हैं। सेंटर के बाहर ग्राहक को सीसीटीवी में देखने के बाद दलाल पूछताछ करता है। फिर दलाल उसे लेकर अंदर आता है। संचालक गूगल पर स्पा सेंटर की लोकेशन और नंबर डाल देते हैं।
कोई भी व्यक्ति मोबाइल पर एक क्लिक कर इनसे संपर्क कर लेता है। मसाज के नाम पर 1,500 से 2,000 और देह व्यापार के अलग से दो-तीन हजार लिए जाते हैं। बीते दिनों कई स्पा सेंटर के ऑडियो और वीडियो भी वायरल हो चुके हैं।