आगरा में कोरोना वायरस के 487 नये मामले सामने आये
आगरा में कोरोना वायरस के 487 नये मामले सामने आये
आगरा(उप्र), 26 अप्रैल (भाषा) आगरा में सोमवार को कोरोना वायरस के 487 नये मामले सामने आये और संक्रमितों की संख्या 17650 हो गयी है।
जिलाधिकारी पीएन सिंह ने इसकी पुष्टि की। जिलाप्रशासन के अनुसार अबतक 13203 मरीज ठीक हुए हैं। फिलहाल 4217 मरीज उपचाररत हैं।
जिला प्रशासन के अनुसार सात और मौतें होने के साथ ही इस वायरस से मरने वालों की संख्या 230 हो गयी है।
जिलाप्रशासन के अनुसार मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 74.8० फीसद हो गया है।
भाषा सं राजकुमार
राजकुमार

Facebook



