वेबसाइट के जरिये 77 हजार की ठगी : तीन लोग गिरफ्तार

वेबसाइट के जरिये 77 हजार की ठगी : तीन लोग गिरफ्तार

वेबसाइट के जरिये 77 हजार की ठगी : तीन लोग गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: February 18, 2021 2:34 pm IST

शाहजहांपुर, 18 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में साइबर ठगों ने रोजगार दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति के खाते से 77 हजार रुपए निकाल लिये और इस मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को तीन ठगों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) प्रवीण सिंह ने बताया कि सदर बाजार क्षेत्र में रहने वाले जावेद ने गत 13 फरवरी को नौकरी के लिये एक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहा तो उसके लिये उससे 100 रुपए आनलाइन फीस मांगी गई।

उन्होंने बताया कि जावेद के मोबाइल फोन पर एक पासवर्ड आया। वेबसाइट द्वारा मांगे जाने पर जैसे ही उसने वह पासवर्ड डाला, तभी उसके खाते से 77 हजार रुपए निकल गये।

 ⁠

सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिये एक विशेष टीम बनाई गयी और पड़ताल के बाद दिल्ली निवासी शाह फैज तथा यश कुमार और मेरठ के रहने वाले शुभम कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

दूसरी ओर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस ने कहा है कि देश भर में सक्रिय साइबर ठग हाईप्रोफाइल लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क बनाकर करोड़ों की ठगी कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि गिरोह एटीएम से पैसा निकालने वाले लोगों से, ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोगों से तथा फाइनेंस, जीवन बीमा और घरेलू सामान बेचने वाले लोगों से भी ठगी कर रहे हैं।

पुलिस के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के लोगों के झांसे में ना आए क्योकि जिले में औसतन हर रोज 8 से 10 लोग साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं।

भाषा सं सलीम

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में