आमिर खान सोशल मीडिया से दूर हुए

आमिर खान सोशल मीडिया से दूर हुए

  •  
  • Publish Date - March 15, 2021 / 02:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

मुंबई, 15 मार्च (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने सोमवार को कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया को छोड़ने का निर्णय लिया है।

साथ ही कहा कि भविष्य की परियोजनाओं के बारे में जानकारी उनके प्रॉडक्शन हाउस के आधिकारिक अकाउंट पर उपलब्ध रहेगी।

रविवार को 56 साल के हुए आमिर खान ने उनके जन्मिदन पर प्रशंसकों एवं शुभचिंतकों द्वारा जताए गए स्नेह को लेकर उनका आभार जताया।

अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा किए गए बयान में कहा, ” मेरे जन्मदिन पर जताए गए स्नेह के लिए आप सभी का धन्यवाद। मेरा मन गदगद है।”

उन्होंने कहा, ” दूसरी खबर यह है कि सोशल मीडिया पर यह मेरी अंतिम पोस्ट है। पहले की तरह ही हम संवाद जारी रखेंगे।”

आमिर खान प्रोड्क्शंस के बैनर तले बनीं फिल्म ”लगान”, ” तारे जमीं पर”, ”दंगल” में नजर आने वाले अभिनेता ने यह भी जानकारी दी कि उनका प्रोडक्शन हाउस सोशल मीडिया पर सत्यापित पेज के साथ उपलब्ध है।

भाषा शफीक नरेश

नरेश