naxali encounter news/ image source: IBC24
Naxali Encounter News: कंधमाल: ओडिशा के कंधमाल जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिले के चाकापाड़ इलाके में देर रात सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस ऑपरेशन में दो महिला नक्सलियों समेत कुल तीन नक्सली मारे गए, जिनके शव मौके से बरामद किए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले रात में हुई एक अन्य मुठभेड़ में भी दो नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। हालांकि, प्रशासन की ओर से इस पर आधिकारिक पुष्टि की प्रक्रिया जारी है। इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने मौके से INSAS राइफल, 303 राइफल सहित कई हथियार और नक्सली सामग्री बरामद की है। यह ऑपरेशन स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और CRPF की संयुक्त टीम द्वारा अंजाम दिया गया।
जानकारी के अनुसार, इस अभियान में SOG की 20 टीमें और CRPF की 3 टीमें शामिल हैं। पूरे ऑपरेशन की निगरानी DIG ऑपरेशन अखिलेश्वर सिंह और जिले के SP द्वारा की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारी लगातार फील्ड यूनिट से संपर्क में हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि चाकापाड़ इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी है, जिसके बाद इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला।