श्रम कार्यालय में एसीबी का छापा, श्रम​ निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

श्रम कार्यालय में एसीबी का छापा, श्रम​ निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

श्रम कार्यालय में एसीबी का छापा, श्रम​ निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: October 14, 2019 1:18 pm IST

पत्थलगांव। श्रम कार्यालय जशपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापामार कार्रवाई की है, इस कार्रवाई में श्रम निरीक्षक सुरेश कुर्रे को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। श्रम निरीक्षक सुरेश कुर्रे को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन की ट्रेनिंग का पैसा निकालने के लिए रिश्वत की मांग की थी।

यह भी पढ़ें — आम्रपाली मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रायपुर और ओडिशा के अधिकारियों को 4 सप्ताह के भीतर पैसे जमा करने के निर्देश

एंटी करप्शन ब्यूरो की इस कार्रवाई के बाद भ्रष्टाचार के इस मामले का खुलासा हुआ है। दरअसल, मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन योजना में युवाओं को विभिन्न सेक्टर में प्रशिक्षित किया जाता है। इन प्रशिक्षित युवाओं में से योग्य लोगों को प्लेसमेंट दिया जाता है। योजना के तहत युवाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन एवं प्लेसमेंट के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं। वहीं ट्रेनर को श्रम विभाग द्वारा पेमेंट किया जाता है। इसी पैसे को निकालने के लिए श्रम निरीक्षक द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने एसीबी को की थी।

 ⁠

यह भी पढ़ें — 58 फ़ीसदी आरक्षण मामले में हाईकोर्ट में आज टली सुनवाई, 2012 में रमन सरकार ने किया था 58 फीसदी आरक्षण

जाहिर है कि प्रशिक्षकों से भी उनकी मेहनत का पैसा देने के लिए रिश्वत ली जाती है, ऐसे में ये अधिकारी शासन की योजनाओं को चूना लगाने का काम करते हैं, वहीं अधिकारियों के ऐसी रिश्वितखोरी से बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षकों की भी समस्या खड़ी हो जाती है।

यह भी पढ़ें — सीएम भूपेश बघेल ने लिखा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को पत्र, राष्ट्रीय राजमार्गों के अधूरे काम को पूरा शीघ्र पूरा करने किया अनुरोध

<iframe width=”1004″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/BCp-WCWNuj0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com