डिंडौरी। क्षेत्र के मूसर घाट इलाके में सवारियों से भरे वाहन के पलटने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों में 2 बच्चे भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें – पत्थलगड़ी मामले की जांच के लिए अजीत जोगी ने तैयार की जांच कमेटी
बताया जा रहा है कि चार पहिया वाहन नेवसा से डिंडौरी की ओर जा रहा था जिसमें पडरिया, नेवसा, गोयरा, बघरान टोला के ग्रामीण लोग सवार थे। इसी दौरान वाहन का ब्रेक फेल हो जाने के कारण ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा था, और गाड़ी पटल गई। घटना की जानकारी मिलते ही 108 एम्बुलेंस घटना स्थल पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वेब डेस्क, IBC24