धान के अवैध भंडारण और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई जारी, अब तक 13 मामलों में 924 क्विंटल धान जब्त
धान के अवैध भंडारण और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई जारी, अब तक 13 मामलों में 924 क्विंटल धान जब्त
बैकुंठपुर। प्रदेश भर में अवैध भंडारण और परिवहन के खिलाफ जारी कार्रवाई के बीच कोरिया जिले में भी अवैध धान की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर हो रही है। जहां अब तक 13 मामलों में 924 क्विंटल धान जब्त हुआ है। साथ ही 3 वाहन भी जब्त किये गए हैं।
ये भी पढ़ें —निलंबित अधिकारी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, जिला सहकारी बैंक में हुआ था 24 लाख का गबन
आज की कार्रवाई में 5 मामलों में 238 क्विंटल धान जब्त किया गया है। खाद्य विभाग, मंडी विभाग और राजस्व अमले द्वारा लगातार अलग अलग इलाकों में नाकेबन्दी करके कार्रवाई की जा रही है। जिससे कि किसानों का धान बिचौलियेां के हाथ में जाने से बचे। बता दें कि औनेपोने दाम में किसानों से धान लेकर बिचाौलिए किसानों के माध्यम से समर्थन मूल्य में बेचते हैं। जिसपर नकेल कसने के लिए इस बार सरकार द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें — प्रदेश में अवैध धान भंडारण पर कार्रवाई, बिचौलियों के पास अंबिकापुर और कवर्धा में लगभग 75 लाख का धान जब्त
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/qkAmizR2frw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



