राजधानी में एक्सप्रेस-वे के ​घटिया निमार्ण पर कार्रवाई, जिम्मेदार 6 बड़े अधिकारी निलंबित, पीडब्ल्यूडी मंत्री ने की सदन में घोषणा

राजधानी में एक्सप्रेस-वे के ​घटिया निमार्ण पर कार्रवाई, जिम्मेदार 6 बड़े अधिकारी निलंबित, पीडब्ल्यूडी मंत्री ने की सदन में घोषणा

राजधानी में एक्सप्रेस-वे के ​घटिया निमार्ण पर कार्रवाई, जिम्मेदार 6 बड़े अधिकारी निलंबित, पीडब्ल्यूडी मंत्री ने की सदन में घोषणा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: February 26, 2020 12:16 pm IST

रायपुर। रायपुर जंक्शन से केंद्री तक बनने वाले एक्सप्रेस-वे के घटिया निर्माण का मुद्दा आज सदन में उठा जिसके बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री ने आधा दर्जन अधिकारियों को सस्पेंड करने का निर्देश दिया है। सदन में एक सवाल के जवाब में मंत्री ताम्रध्वज साहू ने एक्सप्रेस वे के घटिया निर्माण के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार बताते हुए सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया।

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह और उनकी पत्नी यास्मीन के खिलाफ EOW में FIR दर्ज, जानिए क्या है मामला?

बता दें कि विधायक धर्मजीत सिंह ने एक्सप्रेस वे के घटिया निर्माण का मुद्दा उठाते हुए सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाये थे। उन्होंने कहा कि करोड़ों की लागत से एक्सप्रेस वे बनाया गया, लेकिन उसमें जनता चल नहीं पा रही है, जब टेक्क्निकल टीम ने इसे गलत बताया था, तो फिर आखिर अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गयी। उन्होने अधिकारियों का जिक्र करते हुए कहा कि किसी को जल संसाधन विभाग से तो किसी को नगरीय प्रशासन विभाग से लाया गया था, जिन्हें ऐसे निर्माण का बिल्कुल भी अनुभव नहीं था, उन्हें ये इतने बड़े एक्सप्रेस बनाने की जिम्मेदारी दी गयी, धर्मजीत सिंह ने सदन में ही मंत्री से सभी को सस्पेंड करने की मांग की।

 ⁠

ये भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा को देखते हुए इंदौर क्राइम ब्रांच ने जा…

जेसीसीजे विधायक धर्मजीत सिंह की मांग पर मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सभी 6 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का आदेश दिया। इस दौरान उन्होने कहा कि मै उनका नाम नही लेना चाहता हूं लेकिन विधायक ने जिनका भी नाम लिया है उन सभी को सस्पेंड करने का आदेश देता हूं।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने किया सिंचाई परियोजना का शिलान्यास, क…

बता दें कि एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य भी इस दौरान बंद है, कई स्तर पर एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यों की जांच चल रही है, सड़क का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो जाने के बाद भी उसमें कई खामियां नजर आयी थी, इसके बाद से ही इसक घटिया निर्माण पर सवाल उठ रहे थे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com