अभिनेता अफताब शिवदसानी कोविड-19 संक्रमण से उबरे

अभिनेता अफताब शिवदसानी कोविड-19 संक्रमण से उबरे

अभिनेता अफताब शिवदसानी कोविड-19 संक्रमण से उबरे
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: September 29, 2020 12:21 pm IST

मुम्बई, 29 सितंबर (भाषा) अभिनेता अफताब शिवदसानी ने मंगलवार को कहा कि वह कोविड-19 संक्रमण से उबर गये हैं।

वह 11 सितंबर को इस वायरस से संक्रमित पाये गये थे।

उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘ सभी को मेरा अभिवादन, मैं आप सभी से यह सूचना साझा करते हुए खुश एवं राहत महसूस कर रहा हूं कि मैंने फिर कोविड जांच करायी और ईश्वर की कृपया से रिपोर्ट निगेटिव आयी। मैं आप सभी को समर्थन एवं शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं।’’

 ⁠

शिवदसानी (42) ने कहा,‘‘कृपया जान लीजिए कि इस बीमारी का इलाज संभव है और 20 फीसद से भी कम मरीज गंभीर होते हैं और उन्हें अस्पतालों में भर्ती करने की जरूरत होती है । ज्यादातर लोग घर में ही दवा से ठीक हो जाते हैं, इसलिए दुर्भाग्य से आप यदि इसकी गिरफ्त में आ जाते है तो भी घबराइए मत।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘ मैं एक बार फिर विनम्र अनुरोध करता हूं और महामारी के खत्म होने तक एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने, मास्क लगाने और सैनेटाईजर के इस्तेमाल का महत्व दोहराता हूं। सुरक्षित रहिए एवं अपने प्रियजन को सुरक्षित रखिए।’’

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश


लेखक के बारे में