कोविड-19 से संक्रमित होने के दो सप्ताह बाद अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी हुए स्वस्थ

कोविड-19 से संक्रमित होने के दो सप्ताह बाद अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी हुए स्वस्थ

  •  
  • Publish Date - March 28, 2021 / 08:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

मुंबई, 28 मार्च (भाषा) कोरोना वायरस से संक्रमित होने के दो सप्ताह बाद अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी की जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमणमुक्त होने की पुष्टि हुई है।

‘गली बॉय’ के अभिनेता ने शनिवार देर शाम इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें लिखा है, ‘‘कोविड की रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन फिर भी… दूरी बनाए रखें’’।

27 वर्षीय अभिनेता ने 14 मार्च को अपने संक्रमित होने की जानकारी दी थी और वह तब से अपने घर में ही पृथक-वास में रह रहे थे।

शनिवार को, मुंबई में कोविड-19 के 6,130 नए मामले आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,91,791 हो गए।

भाषा कृष्ण सिम्मी

सिम्मी