उप्र के अपर मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक हाथरस रवाना, पीड़िता के परिजनों से मिलकर मुख्यमंत्री को सौंपेगे रिपोर्ट

उप्र के अपर मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक हाथरस रवाना, पीड़िता के परिजनों से मिलकर मुख्यमंत्री को सौंपेगे रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - October 3, 2020 / 06:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

लखनऊ, तीन अक्टूबर (भाषा) हाथरस में कथित रूप से सामूहिक बलात्कार पीड़िता के परिजनों से मिलने अपर मुख्य सचिव (गृह) और पुलिस महानिदेशक शनिवार को हाथरस रवाना हो गए।यह दोनों अधिकारी पीड़िता के परिजनों से मिलेंगे और वहां से लौटकर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपेंगे।

READ MORE:चुनावी सभा में गरजे पूर्व CM कमलनाथ, बोले- मुख्यमंत्री शिवराज मुझे 15 साल का हिसाब दें, मैं 15 महीने का हिसाब देता हूं

अपर मुख्य सचिव, गृह, अवनीश अवस्थी ने ‘भाषा’ को बताया, ”मुख्यमंत्री के निर्देश पर मैं और पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी हाथरस के लिये निकल चुके हैं। वहां पहुंच कर पीड़िता के परिजनों से बात करेंगे और घटना की विस्तृत जानकारी लेंगे।” उन्होंने बताया कि हाथरस से लौटकर पूरी घटना की रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी जाएगी।

READ MORE:भाजपा चुनाव समिति की आज अहम बैठक, मरवाही उपचुनाव के…

गौरतलब है कि गत 14 सितंबर को हाथरस जिले के चंदपा क्षेत्र में 19 वर्षीय एक दलित युवती से कथित रूप से बलात्कार किया गया था। वारदात के दौरान गला दबाए जाने से उसकी जबान भी कट गई थी। लड़की को पहले अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था जहां गत मंगलवार को उसकी मौत हो गई। इस घटना के विरोध में देश में जगह-जगह प्रदर्शन हुए थे।