ADG पवन देव होंगे FSL के नए डायरेक्टर
ADG पवन देव होंगे FSL के नए डायरेक्टर
रायपुर। ADG पवन देव FSL के नए डायरेक्टर नियुक्त किए जाएंगे, पवन देव MW अंसारी की जगह लेंगे.
रायपुर: ADG पवन देव होंगे नये FSL डायरेक्टर, MW अंसारी के रिटायर्ड होने पर करेंगे पदभार ग्रहण, पवन देव को पुलिस भर्ती एवं चयन का अतिरिक्त प्रभार, गृह विभाग के सचिव ने जारी किया आदेश #Chhattisgarh
— IBC24 (@IBC24News) December 16, 2017

ये भी पढ़ें- सीडीकांड: सीडी बांटने में इनकी है मुख्य भूमिका, CBI को बयान का इंतजार

MW अंसारी के रिटायर होने के बाद वे पदभार ग्रहण करेंगे. पवन देव को पुलिस भर्ती एवं चयन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. गृह विभाग के सचिव ने आदेश जारी कर ये जानकारी दी है.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



