मौत के बाद शव को उल्टा लटकाकर था झुलाया, अब 100 से ज्यादा लोगों पर FIR
मौत के बाद शव को उल्टा लटकाकर था झुलाया, अब 100 से ज्यादा लोगों पर FIR After death, the body was hanged upside down, now FIR against more than 100 people
FIR against more than 100 people
गुना, मध्यप्रदेश। शव को पेड़ पर टांग कर झुलाने के मामले में 100 ज्यादा लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
पढ़ें- यहां फिर बेकाबू हो रहा कोरोना, 3 माह के पीक पर.. देश में बीते 24 घंटे में 37 हजार से ज्यादा नए केस
कुंभराज के पास जोगीपुरा में शव को पेड़ पर उल्टा लटकाकर झुलाने, कोरोना गाइड लाइन का पालन न करने और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने पर ये कार्रवाई की गई है।
पढ़ें- निगम की सफाई एजेंसियों को नोटिस, 1350 सफाई कर्मियों की PF राशि जमा नहीं करने का आरोप
आपको बता दें नदी में डूब जाने के बाद व्यक्ति को पेड़ से उल्टा लटका कर सामूहिक रूप से झूला रहे थे।
पढ़ें- स्टेट प्लेन हादसे में पायलट दोषी करार, लैंडिंग के दौरान हो गया था दुर्घटनाग्रस्त, लाइसेंस सस्पेंड
तस्वीरें वायरल होते ही पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया और कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है ऐसे मामलों में लोगों में जागरूकता की आवश्यकता है।

Facebook



