एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के फैसले पर यह बोले अजीत जोगी
एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के फैसले पर यह बोले अजीत जोगी
रायपुर। ST-SC एक्ट में बदलाव करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज भारत बंद है। इस बंद को कांग्रेस और अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने भी समर्थन दिया था। आज सुबह से दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता सड़कों पर नजर आए।
यह भी पढ़ें – SC-ST एक्ट में बदलाव पर मध्यप्रदेश में हिंसा, 4 की मौत, भिंड,मुरैना-ग्वालियर में नेट ठप
वहीं अजीत जोगी का कहना है कि हम सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करते है लेकिन इस निर्णय से एसटी-एससी पर कुठाराघात हुआ है। जोगी ने कहा कि वैसे सरकार इस निर्णय पर पुर्नविचार याचिका लगाई है लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं इसलिए केन्द्र सरकार को दोनों सदन में संविधान संसोधन करने का विधेयक लाया जाना चाहिए।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



