कांग्रेस में वापसी पर अजीत जोगी बोले- ‘सोच-समझकर लेता हूं फैसला’
कांग्रेस में वापसी पर अजीत जोगी बोले- 'सोच-समझकर लेता हूं फैसला'
कांग्रेस में वापसी के सवालों को खारिज करते हुए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी ने कहा है कि वे जो भी फैसला लेते हैं, सोच-समझकर लेते हैं और एक बार कदम उठाने के बाद वापस नहीं लेते। उन्होंने कहा कि जोगी अपने फैसले से पलटता नहीं है। दरअसल, कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के उस बयान ने अजीत जोगी के वापस कांग्रेस में लौटने के अफवाह को हवा दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि जोगी यदि प्रायश्चित करें, तो उनका कांग्रेस में स्वागत है। लेकिन जोगी ऐसी बातों को सवाल ही नहीं उठता कहकर नकार रहे हैं।

Facebook



