अजित जोगी का बड़ा बयान दो सीटों से लड़ेंगे चुनाव

अजित जोगी का बड़ा बयान दो सीटों से लड़ेंगे चुनाव

अजित जोगी का बड़ा बयान दो सीटों से लड़ेंगे चुनाव
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: February 21, 2018 12:44 pm IST

 छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी के चुनाव लड़ने को लेकर तरह तरह की अटकलें लगायी जा रही थी। जिस वक्त से उन्होंने राजनांदगांव विधानसभा से चुनाव लड़ने की बात कही थी राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी थी। कांग्रेस उन्हें धोखेबाज़ और बाद में पीछे हटने वाले जैसे नाम दे रही थी तो वहीं भाजपा इससे अपनी जीत तय मानने लगी थी। आज IBC24 से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने खुल कर अपनी बात कही –

 देखिए वीडियो-

 ⁠

 

 इस पूरी बातचीत में श्री जोगी ने ये साफ कर दिया है कि वे राजनांदगांव विधानसभा के साथ साथ अपनी परम्परागत सीट से भी चुनाव लड़ेंगे इसका मतलब तय है कि जोगी दोनों हाथ में लड्डू लेकर चल रहे हैं।एक हाथ का लड्डू अगर बेस्वाद भी हुआ तो दूसरे के मजे चख लेंगे। अब लगता है अजित  जोगी के इस बयान के बाद  रमन सिंह थोड़ी चैन की साँस लेंगे। 

 वेब टीम  IBC24


लेखक के बारे में