बस्तर दौरे पर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी के निष्कासित विधायक अमित जोगी ने खुला चैलेंज देते हुए पांच सवालों का जवाब मांगा है। अमित जोगी ने कहा है कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ भी बस्तर में एक मंच तैयार करेगी और वहां पर एक चेयर भी रखी जाएगी। उनकी मांग है कि राहुल गांधी उस मंच पर आएं और उनके पांच सवालों के जवाब दें। जिसका इंतजार बस्तर की जनता कर रही है। पोलावरम बांध, इंद्रावती नदी और नगरनार स्टील प्लांट के विनिवेश समेत पांच सवाल उठाते हुए अमित जोगी ने कहा है कि अगर राहुल गांधी एक भी सवाल का जवाब दे देते हैं, तो वे राजनीति से इस्तीफा दे देंगे।