अमिताभ गुप्ता ने पुणे पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभाला

अमिताभ गुप्ता ने पुणे पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभाला

  •  
  • Publish Date - September 20, 2020 / 03:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

पुणे (महाराष्ट्र), 20 सितंबर (भाषा)डीएचएफएल घोटाले के आरोपी वधावन भाइयों को लॉकडाउन के दौरान यात्रा करने में कथित तौर पर सहयोग कर विवाद में आये वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ गुप्ता ने रविवार को पुणे के नए पुलिस आयुक्त का प्रभार संभाला।

महाराष्ट्र सरकार ने बृहस्पतिवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 50 से अधिक अधिकारियों का तबादला किया था, जिसके उनकी यह नयी पदस्थापना हुई है।

मौजूदा पुणे पुलिस आयुक्त के. वेंकटेशम को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (विशेष अभियान) के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

गुप्ता उस वक्त महाराष्ट्र में प्रधान सचिव, गृह, थे जब उन्होंने घोटाले के आरोपों का सामना कर रहे दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) के प्रवर्तक कपिल वधावन और उनके भाई धीरज वधावन को अप्रैल में मुंबई से सतारा जिले के महाबलेश्वर हिल स्टेशन जाने में कथित तौर पर मदद की थी।

मामला सामने आने के बाद उन्हें अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया गया था।

गुप्ता की नई पदस्थापना के बारे में पूछे जाने पर राज्य के गृह मंत्री एवं राकांपा नेता अनिल देशमुख ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने विवाद के बाद जांच कराई थी।

देशमुख ने कहा, ‘‘आईपीएस अधिकारी अमिताभ गुप्ता ने एक गलती की थी। चूंकि ,वे एक सक्षम अधिकारी हैं, इसलिए उन्हें पुणे पुलिस के नए आयुक्त के रूप में स्थानांतरित किया गया है। ’’

भाषा शुभांशि सुभाष

सुभाष