सेना भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र के लीक होने के मामले में एक सैन्यकर्मी से पूछताछ

सेना भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र के लीक होने के मामले में एक सैन्यकर्मी से पूछताछ

  •  
  • Publish Date - March 9, 2021 / 03:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

पुणे, नौ मार्च (भाषा) पिछले महीने 28 तारीख की भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के सिलसिले में एक मेजर की गिरफ्तारी के दो दिन बाद पुणे पुलिस ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में एक अन्य सैन्यकर्मी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

पुणे के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने दिल्ली के घटनाक्रम की पुष्टि की।

अधिकारियों ने बताया कि पुणे की जबरन वसूली रोधी इकाई की एक टीम प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच के तहत दिल्ली गयी थी और वह वहां सैन्य खुफिया इकाई के साथ मिलकर काम कर रही है।

इससे पहले मेजर तिरू मुरूगन को इस मामले में पकड़ा गया। पुलिस ने दावा किया कि मुरूगन ने व्हाट्सअप के माध्यम से कुछ आरोपियों तक प्रश्नपत्र पहुंचाया।

इस मामले में अब तक सेना के तीन कर्मियों समेत छह लोग गिरफ्तार किये गये हैं।

अट्ठाईस फरवरी को पुणे के बीईजी सेंटर और देशभर में 40 अन्य स्थानों पर पर आर्मी रिलेशन रिक्रूटमेंट परीक्षा होनी थी लेकिन इस लीक के चलते उसे रद्द करना पड़ा था।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

शीर्ष 5 समाचार