आंध्र के मुख्यमंत्री का अमित शाह को पत्र, राहत कार्य के लिये केंद्र से मांगे 2,250 करोड़ रुपये

आंध्र के मुख्यमंत्री का अमित शाह को पत्र, राहत कार्य के लिये केंद्र से मांगे 2,250 करोड़ रुपये

आंध्र के मुख्यमंत्री का अमित शाह को पत्र, राहत कार्य के लिये केंद्र से मांगे 2,250 करोड़ रुपये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: October 17, 2020 3:50 pm IST

अमरावती। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर राज्य में पिछले हफ्ते हुई भारी बारिश और बाढ़ के बाद मरम्मत और पुनर्बहाली के काम के लिये केंद्र से तत्काल 2,250 करोड़ रुपये की मदद की मांग की।

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री ने शनि मंदिर में की पूजा-अर्चना, उप…

मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरुआती अनुमान के मुताबिक राज्य में नौ से 13 अक्टूबर तक हुई भारी बारिश और उसके बाद आई बाढ़ के कारण करीब 4,450 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

 ⁠

पढ़ें- उपचुनाव के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने झोंकी ताकत, सीएम-पूर्व मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय मंत्री करेंगे कई सभाओं को संबोधित

मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों और विद्युत केंद्रों व खंभों को काफी नुकसान हुआ है, हजारों एकड़ में खड़ी फसल बर्बाद हो गई और बारिश संबंधी घटनाओं में 14 लोगों की जान भी चली गई। मुख्यमंत्री ने कहा, “अगस्त और सितंबर में बारिश/बाढ़ से हम बुरी तरह प्रभावित हुए थे, तथा हालिया दौर ने नुकसान और बढ़ा दिया। इस स्थिति में केंद्र को राज्य की मदद के लिये खड़े होना चाहिए।”

पढ़ें- हाथी के बच्चे की मौत, वन अधिकारियों ने बाघ के हमले …

उन्होंने कहा, “हमें युद्धस्तर पर राहत कार्य शुरू करने और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिये तत्काल कम से कम 1000 करोड़ रुपये के अग्रिम भुगतान की जरूरत है।” उन्होंने केंद्र से राज्य में हुए नुकसान के सटीक आकलन के लिये केंद्र से अपना दल भेजना का भी अनुरोध किया। जगन ने कहा, “हमें कोविड-19 के कारण काफी नुकसान हुआ और अब प्राकृतिक संकट ने राज्य की मुश्किलें और बढ़ा दीं।”

 


लेखक के बारे में