हरेली के दिन सीएम बघेल इस गांव को देंगे सौगात, ‘अंगना’ और 26 गौठानों का करेंगे लोकार्पण.. देखिए

हरेली के दिन सीएम बघेल इस गांव को देंगे सौगात, 'अंगना' और 26 गौठानों का करेंगे लोकार्पण.. देखिए

  •  
  • Publish Date - July 31, 2019 / 06:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

पेंड्रा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) एक अगस्त को हरेली तिहार मनाने एक दिवसीय प्रवास पर तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नेवरा आएंगे (hareli tihar kab hai 2019)। इस दौरान वे गनियारी में नवनिर्मित प्रदेश के पहले आजीविका अंगना का लोकार्पण करेंगे। नेवरा में हरेली तिहार (hareli tyohar) में शामिल होने के साथ ही 26 गौठानों का लोकार्पण भी करेंगे। इस अवसर पर वे कृषि यंत्रों का पूजन, पारंपरिक पत्ता बांधना, गाय की पूजा एवं कलेवा खिलाएंगे। इस अवसर पर वे ग्राम गनियारी स्थित प्रदेश के पहले आजीविका अंगना ( multi activity center pendra) का उद्घाटन करेंगे।

पढ़ें- अपहरण के बाद नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, गांव के बाहर…

यहां वे ग्रामीण औद्योगिक परिसर में बॉयोगैस संयत्र का लोकार्पण भी करेंगे। गनियारी गौठान परिसर में निर्मित संस्थान में मिनी राइस मिल, तेल मिल, बॉयो गैस संयंत्र एवं अन्य संयंत्र स्थापित किए गए हैं। गनियारी स्थित आजीविका अंगना ढाई एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसकी लागत करीब 3 करोड़ 68 लाख है। यहां पर सीएम डोम के अंदर सिलाई मशीन प्रशिक्षण, गणवेश निर्माण, जूट बैग निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, एलईडी बल्ब निर्माण, कांच की चूड़ी निर्माण, सेनेटरी पैड निर्माण का अवलोकन करेंगे।

पढ़ें- मकानों में घुस रहा नहर का पानी, रतजगा करने को मजबूर लोग, जान पर भारी पड़ सकती है प्रशासनिक लापरवाही

सीएम ई रिक्शा (cm bhupesh baghel e rickshaw) में बैठकर डोम के बाहर संचालित गतिविधियों का अवलोकन करेंगे। डोम के बाहर महिलाओं के द्वारा पेवर ब्लॉक, फ्लाई एश ब्रिक्स निर्माण, सीमेंट पोल निर्माण एवं चैन लिंक फैंसिंग निर्माण किया जा रहा है। गनियारी में मुख्यमंत्री बघेल 200 महिलाओं को सुरक्षा, 100 महिलाओं को सिलाई मशीन, 100 महिलाओं को साइकिल और पांच महिलाओं को ई-रिक्शा का वितरण करेंगे। बिलासपुर कलेक्टर ने इस संबंध में जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं

पढ़ें- मूक बधिर छात्रा से रेप और हत्या का मामला, फांसी की सजा पर हाईकोर्ट ..

सेल्फी ले रही लड़की नदी में गिरी