प्रदेश में सामान्य उपयोग के लिए खोले जाएंगे आर्मी अस्पताल, सीएम ने की पीएम मोदी और रक्षामंत्री से चर्चा, महानगरों में खुलेंगे 2000 बेड वाले अस्पताल | Army hospital to be opened for general use in the state, CM discusses with PM Modi and Defense Minister,

प्रदेश में सामान्य उपयोग के लिए खोले जाएंगे आर्मी अस्पताल, सीएम ने की पीएम मोदी और रक्षामंत्री से चर्चा, महानगरों में खुलेंगे 2000 बेड वाले अस्पताल

प्रदेश में सामान्य उपयोग के लिए खोले जाएंगे आर्मी अस्पताल, सीएम ने की पीएम मोदी और रक्षामंत्री से चर्चा, महानगरों में खुलेंगे 2000 बेड वाले अस्पताल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : April 19, 2021/5:55 am IST

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ से आज फोन पर चर्चा की, सीएम ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में फोन पर चर्चा करते हुए कोरोना संक्रमण की स्थिति की जानकारी दी। इस दौरान पीएम ने भी ऑक्सीजन की उपलब्धता, रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सीएम को आश्वासन दिया। पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार मध्यप्रदेश का पूरा सहयोग करेगी।

read more:कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से सेंसेक्स 1,300 अंक गिरा, निफ्टी 14,300 से नीचे

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चर्चा की और प्रदेश के आर्मी अस्पतालों के सामान्य उपयोग की बात कही, इसे लेकर रक्षामंत्री ने सीएम शिवराज सिंह को आश्वासन दिया है, रक्षामंत्री ने कहा कि आर्मी अस्पतालों की सेवाएं संक्रमण काल के दौरान जनता के लिए खोली जाएंगी। आज आर्मी के बड़े अधिकारी सीएम से मिल कर इस संबंध में चर्चा करेंगे।

read more:राजधानी अस्पताल में आग लगने का मामला, एक और मरीज ने…

वहीं सीएम शिवराज आज दोपहर 12 बजे प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर को संबोधित करेंगे और कोरोना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। सीएम ने कहा कि प्रदेश के सभी बड़े महानगरों में 2 हजार बिस्तर वाले अस्पताल खोले जाएंगे। इंदौर के राधा स्वामी सत्संग न्यास के 2000 बिस्तरों जैसा प्रयोग होगा । इंदौर में राधा स्वामी सत्संग न्यास के 2000 बिस्तरों को बढ़ाकर 6000 करने की दिशा में निर्देश दिए गए हैं। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित अन्य महानगरों में अस्पताल खोले जाएंगे ।